समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के निपटारे के निर्देश

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के निपटारे के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के लिए आयोजित समाधान शिविर में में नगराधीश अंकित कुमार, डीएमसी जितेंद्र सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की तथा संबंधित विभागों के मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शिकायतों के निपटारे बारे निर्देश दिए। सरकार के निर्देशानुसार हर नागरिक की प्रत्येक समस्या या शिकायत का एक छत के नीचे निपटारा करने के उद्देश्य से हर सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

नगराधीश अंकित कुमार ने समाधान शिविर के दौरान लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों एवं रि-ओपन हुई शिकायतों का शीघ्र उचित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर, जन संवाद, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल की लंबित शिकायतों का गंभीरता से यथाशीघ्र निपटारा करें।

इस दौरान यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, एलडीएम महावीर प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।