समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे बारे निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर में डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों की शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाना है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की सरकार द्वारा वर्चुअली निरंतर निगरानी की जा रही है तथा हर शुक्रवार को शिकायतों के निपटारे की समीक्षा भी की जाती है। समाधान शिविर में डीएमसी जितेंद्र सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजबाला, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।