बेस्ट आउट आफ वेस्ट को बढ़ावा देने के लिए इनरव्हील ब्लूमिंग डेल ने लगवाई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी

बेस्ट आउट आफ वेस्ट को बढ़ावा देने के लिए इनरव्हील ब्लूमिंग डेल ने लगवाई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी

रोहतक, गिरीश सैनी। इनरव्हील क्लब रोहतक ब्लूमिंगडेल्स ने आर आर आर प्रोजेक्ट के तहत गोद ली गई संस्था अभिनव टोली के छात्रों के हस्त निर्मित उत्पादों का स्टाल बानो बेगम प्रदर्शनी में लगवाया। इस दौरान छात्रों ने अनुपयोगी पदार्थो से बने कपडे के बैग, राखी, थैले, पोटली, कुशन कवर, सजावटी बोतल आदि प्रदर्शित की। इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक सामग्री क्लब सदस्यों स्वाति जुनेजा और दिव्या मलिक ने उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर उनके उत्साहवर्धन के लिए क्लब की प्रधान प्रीति बंसल, सचिव सिल्की बंसल, एडिटर ज्योति बंसल सहित आकांशा बंसल, राधिका बंसल, सारूचि बधवार, दिव्या, स्वाति, शीतल, ज्योति सूद, क्षितिजा, कृतिका, पूजा बंसल, शूचि जैन, शिल्पी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।