इनर व्हील क्लब ब्लूमिंगडेल ने मनाया तीज महोत्सव

इनर व्हील क्लब ब्लूमिंगडेल ने मनाया तीज महोत्सव

रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब ब्लूमिंगडेल, रोहतक द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि जिला चेयरमैन दीपिका बाली ने शिरकत की।

इस दौरान हरमीत, सुशील, संध्या जैन, आशा आहुजा, ज्योति बंसल व रंश किआ की एमडी प्रीति बंसल सहित अन्य सदस्यों ने क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिल्की बंसल का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी।

सिल्की बंसल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व का क्षण है। उनकी टीम समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस दौरान क्लब की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया, जिसमें 40 महिला पुलिस अधिकारियों के लिए मैमोग्राफी कैंप, एक 11 वर्षीय गूंगे-बहरे बच्चे को श्रवण यंत्र प्रदान करना और दो असहाय एमबीबीएस छात्राओं की वार्षिक कोचिंग फीस उपलब्ध कराना शामिल है। 18/07