इनर व्हील ब्लूमिंगडेल ने ई-रिक्शा चालकों को बांटे पोर्टेबल पंखे

रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब रोहतक ब्लूमिंगडेल की मासिक बैठक में क्लब एडवाइजर डॉ. प्रीति गुगनानी द्वारा क्लब अध्यक्ष सिल्की बंसल की कालरिंग व एडीटर डॉ. ताशी नरूला की पिनिंग की गई।
अध्यक्ष सिल्की बंसल ने क्लब द्वारा हाल ही में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। इनमें प्रमुख रूप से ताऊ देवी लाल पार्क में पौधारोपण, स्टेम लैब के लिए आर्थिक योगदान, महिला ई-रिक्शा चालकों को पोर्टेबल पंखे वितरण, स्कूली बच्चों को स्टेशनरी तथा एक दिव्यांग छात्रा को स्कूल सहायता शामिल है। इस दौरान डॉ. सोनिका मान, राधिका बंसल, ज्योति सूद, पायल विज, नेहा, दिव्या मलिक, स्वाति जुनेजा, पूजा बंसल, प्रतिभा गोयल और आकांक्षा बंसल मौजूद रही।