वाईआरसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित
रोहतक गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन विभिन्न विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया गया।
पहले सत्र में एक निजी अस्पताल की टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार तथा स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूक किया। दूसरे सत्र में एमडीयू से डॉ. राजेश धनखड़ ने प्राकृतिक स्रोतों के दुरुपयोग को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रभावी उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विद्यार्थियों ने रक्तदान, नशामुक्ति आदि विषयों पर स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। तीसरे व चौथे सत्र में जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त ने प्रतिभागियों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हृदय गति रुकने की स्थिति में तुरंत दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की तकनीकों का अभ्यास करवाया।
Girish Saini 

