आर्थिक विचार और योजना में डॉ. अंबेडकर योगदान की जानकारी दी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग में - डॉ. बी. आर. अंबेडकर के आर्थिक विचार विषय पर आयोजित एक विस्तार वार्ता में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जगदीप ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए आर्थिक विचार और योजना में डॉ. अंबेडकर के दूरदर्शी योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. जगदीप ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत स्थापित वित्त आयोग के गठन में डॉ. अंबेडकर की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गठन में अहम योगदान दिया। उन्होंने थीसिस- रुपये की समस्या: इसकी उत्पत्ति और इसका समाधान में विचारधारा और विचारों पर भी प्रकाश डाला। श्रम अधिकारों, सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता के लिए डॉ. अंबेडकर की मजबूत वकालत बारे भी उन्होंने बताया। सहायक प्रोफेसर डॉ. बिमला लांगयान ने धन्यवाद व्यक्त किया।
Girish Saini 

