गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की दी जा रही है जानकारीः उपायुक्त अजय कुमार

विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव-गांव पहुंच रही है भजन मंडलिया

गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की दी जा रही है जानकारीः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जनहितकारी एवं कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव स्तर तक लोगों को जागरूक कर रहा है। भजन मंडली व नाटक टीम प्रभावी रूप से विभाग की योजनाओं से आमजन को अवगत करा रही हैं।

विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल के निर्देश पर विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी व नाटक टीम के कलाकारों द्वारा शेड्यूल अनुसार गांव-गांव जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान उपस्थित आमजन को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा, अंत्योदय सरल पोर्टल, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनुसूचित जाति को कानूनी वित्तीय सहायता, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत, मुफ्त दवाइयों व जांच, पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार, कर्मचारियों के लिए योजना, महिला थाने, वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाल डोरा मुक्त गांव, अमृत सरोवर योजना, ग्रामीण विकास योजना सहित लिंगानुपात सुधार में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि नशा कितना खतरनाक है। इसलिए वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें कि कहीं वह नशे की गिरफ्त में तो नहीं आ रही है।

डीआईपीआरओ संजीव सैनी ने बताया कि सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विशेष प्रचार अभियान सशक्त भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शेड्यूल अनुसार भजन पार्टी व नाटक टीम अलग-अलग गांवों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में भजनों व नाटक के माध्यम से लोगों को बड़ी आसानी से योजनाओं के बारे में समझाया जा रहा है। योजनाओं के अलावा ये भजन मंडली तथा नाटक टीम सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चार भजन पार्टियां व एक नाटक टीम को रोजाना अलग-अलग गांव कवर करने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी कार्यक्रम गांवों में किसी भी सार्वजनिक जगहों पर किए जा रहे हैं।