शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम शुरू

शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के शिक्षा विभाग ने नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम (एसआईपी) 'दीक्षा-आरंभ' शुरु किया है। इस कार्यक्रम में नवागंतुक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में कहा कि 'दीक्षा-आरंभ' कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके जीवन की दशा व दिशा तय करने में अत्यंत उपयोगी होगा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को एनईपी-2020 के अनुरूप समग्र विकास और जीवन कौशल की ओर प्रेरित करेगा।  

 

कुलपति के तकनीकी सलाहकार (प्रशासनिक) प्रो. विनोद छोकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें विश्व स्तरीय विवि में पढ़ने का अवसर मिला है। वे इसका लाभ उठाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को विवि की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग, एच-इंडेक्स तथा अन्य उपलब्धियों के बारे में बताया।  


कुलपति के तकनीकी सलाहकार (एचआरएम) प्रो. संदीप राणा ने 'गुरुकुल टू ग्लोबल क्लासरूम' विषय पर अपने संबोधन में कहा कि भारत की प्राचीन काल से समृद्ध शैक्षणिक व्यवस्था रही है। गुजवि आधुनिक समय की जरूरतों के अनुसार कोर्स डिजाइन कर रहा है तथा विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

  
शिक्षा विभाग की अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. वंदना पूनिया ने स्वागत संबोधन किया तथा एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी, खेल, छात्रावास, पुस्तकालय तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।