एडवांस इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारतः राजेश जैन

जैन पब्लिक स्कूल में 40 केवी सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन।

एडवांस इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारतः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। आज के समय में एडवांस इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है और विद्यार्थियों को इसे अवश्य सीखना चाहिए। भारत इस क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। ये उद्गार समाजसेवी राजेश जैन ने स्थानीय जैन पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में उपस्थित जन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने अपने संबोधन में जैविक खेती अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि रासायनिक खाद्य पदार्थों का बढ़ता उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया।

जैन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह -अतुल्य भारत में संध्या जैन, समाजसेवी विजय जैन, जैन सभा के प्रधान रवि जैन, मनीष जैन, अतुल जैन लोहिया, मुकेश जैन, प्राचार्या आशा छाबड़ा, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, प्रबंध समिति के सदस्य, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने स्कूल परिसर में स्थापित 40 केवी सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन रिमोट बटन दबाकर किया। संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, पटके, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।