दोआबा कालेज में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

दोआबा कालेज में 79वाँ  स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
दोआबा कालेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी एवं गणमान्य । साथ में प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी ।

जालन्धर, अगस्त 18, 2025: दोआबा कॉलेज जालंधर की स्टूडैंट वेल्फेयर कमेटी ने 15 अगस्त, 2025 को अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया । रमेश महेंद्रू (अध्यक्ष) अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन और रोहित शर्मा- हॉक राईडर क्लब बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुरजीत कौर, प्रो. सोनिया कालरा- संयोजको, प्राध्यापकों, एनसीसी केडट्स और विद्यार्थियों ने किया ।  
समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
     प्राचार्य डॉ. प्रदीप भंडारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के अनगिनत बलिदानों को याद किया ।  उन्होंने छात्रों को अपनी भारतीय पहचान पर गर्व करने और ईमानदारी व ज़िम्मेदारी से काम करने की प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को अपने संचार कौशल, तकनीकी कौशल, आलोचनात्मक विश्लेषण, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज की उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने श्री चन्द्र मोहन-प्रधान दोआबा कॉलेज प्रबन्धकीय समीति एवं कॉलेज मैनेजमैंट के सभी मैम्बरों से मिलने वाले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद प्रगट किया । 
     अपने प्रेरक भाषण में, श्री रमेश महेंद्रू ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने युवाओं को समाज के प्रति उत्साह और राष्ट्र के प्रति ईमानदारी से काम करने और विकसित भारत की प्रगति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।
     कॉलेज और डीसी कॉलेजिएट स्कूल के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, एकल गीत और गिद्दा के रूप में जीवंत प्रस्तुतियों ने गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया ।
     शपथ ग्रहण समारोह और पुरस्कार वितरण के बाद, प्रोफेसर सुरजीत कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस मौके पर प्रो. के.के. यादव-डीन अकादमिक अफेयर, डॉ. निर्मल सिंह-स्टाफ सैक्रेटरी, श्री ललित मेहता, श्री राजिन्द्र सिंह बाठ, शिक्षक व गैर-शिक्षक स्टाफ मौजूद था।