आईएमसी कम्पनी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
लुधियाना, 16 अगस्त, 2024: इंटरनेशनल मार्केटिंग काॅरपोरेशन प्रा.लि.(आईएमसी) के लुधियाना स्थित मुख्यालय में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कंपनी के फाउंडर एंड चेयरमैन डाॅ अशोक भाटिया ने राष्ट्रप्रेम की अनिवार्यता एवं राष्ट्रप्रेम व विकास के पारस्परिक योगदान जैसे विचारशील विषयों पर संबोधन किया।
डाॅ अशोक भाटिया ने आईएमसी कम्पनी के सभी स्टाफ मैम्बरस और बिज़नेस एसोसियट्स को अपने कार्य के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत माता की जय के नारे से गूंज रहे परिवेश में ध्वजारोहण की रस्म अदा की। तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। आईएमसी परिवार के समस्त सदस्यों ने देश के प्रति निष्ठा का शपथ ली। कार्यक्रम के समापन पर मिठाइयां बाँटी गई।
आईएमसी कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
City Air News 

