केंद्र सरकार की तरफ से डीएपी खाद के प्रति बैग पर सब्सिडी 500 से बढ़ाकर 1200 रुपये करने से खरीफ फसल की लागत होगी कम: अनिल सरीन

अक्षय तृतीय पर किसानों के खाते में सीधे 20,667 करोड़ रुपये ट्रांस्फर करने से किसानों की सुधरेंगे आर्थिक हालात

केंद्र सरकार की तरफ से डीएपी खाद के प्रति बैग पर सब्सिडी 500 से बढ़ाकर 1200 रुपये करने से खरीफ फसल की लागत होगी कम: अनिल सरीन
पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन।

लुधियाना। पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने केंद्र सरकार की तरफ से डीएपी खाद के प्रति बैग पर 1200 रुपये की सब्सिडी देने की प्रंशसा करते हुए करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों की आगामी खरीफ फसल में लागत कम होगी। वहीं अक्षय तृतीय पर प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे 20,667 करोड़ रुपये ट्रांस्फर करने से आर्थिक मंदी से जूझ रहे किसानों की माली हालत में सुधार होगा। सरीन ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में डीएपी खाद में प्रयोग होने फास्फोरस एसिड, एमोनिया की कीमतों में 60 से 70 प्रतिशत बढ़ौतरी होने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 1700 रुपये कीमत में मिलने वाले डीएपी खाद के बैग की अब मार्केट कीमत बढ़ कर 2400 रुपये प्रति बैग हो गई है। मगर केंद्र सरकार की तरफ से पहले से 500 रुपये प्रति बैग पर दी जा रही सब्सिडी को बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग करने से इस बढ़ी बाजार कीमत का कोई अतिरिक्त भार किसान के कंधो पर नहीं पढ़ेगा, यानि कि किसान को 2400 रुपये कीमत वाला डीएपी बैग बाजार में दोरुने भाव होने के बावजूद अब भी आधी कीमत 1200 रुपये में ही मिलेगा। केंद्र सरकार के किसान कल्याणकारी इस कदम से खरीफ सीजन में देश के खजाने पर 14,775 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। रासायनिक खादों पर दी जाने वाली 80 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी अब बढक़र लगभग 94,775 करोड़ हो जाएगी। वर्णनीय है कि देश के इतिहास में पहली बार है कि किसी प्रकार की खाद के प्रति बैग पर केंद्र सरकार ने 50 प्रतिशत तक (1200 रुपये) की सब्सिडी दी हो।