महम व कलानौर विधानसभा के बीएलओ को दिया जा रहा है प्रशिक्षणः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

महम व कलानौर विधानसभा के बीएलओ को दिया जा रहा है प्रशिक्षणः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा चंडीगढ़ व भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार जिला रोहतक के अन्तर्गत आने वाले चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों, 61-गढ़ी सांपला-किलोई व 62-रोहतक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को बीएलओ ऐप व वोटर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।


वहीं, 60-महम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.), महम मुकुन्द तथा 63-कलानौर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को बीएलओ ऐप व वोटर हेल्पलाइन बारे 14 से 17 जुलाई 2025 तक प्रति दिन स्थानीय जिला विकास भवन के भूतल स्थित डीआरडीए सभागार व प्रथम तल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण सभी बीएलओ के लिए अनिवार्य है, ताकि सभी बीएलओ मोबाइल एप द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्र पर विभिन्न कार्य भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार समय पर कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार सभी बीएलओ की ड्यूटी उसी मतदान केन्द्र पर लगाई गई है, जिस में कर्मचारी की वोट हैं। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ  निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।