निसंकोच होकर करें दुर्घटना पीड़ितों की मददः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
रैकलेस ड्राइविंग बारे किया जागरूक।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान द्वारा रोड रूल्स लाइव टूल्स कैंपेन के अंतर्गत पुलिस विभाग के सहयोग से स्थानीय दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि के निकट रैकलेस ड्राइविंग बारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि अगर किसी भी लापरवाही की वजह से सडक़ दुर्घटना हो जाती है तो दुर्घटना स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति को निसंकोच होकर दुर्घटना पीड़ितों की मदद करनी चाहिए तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना चाहिए।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने डीएलसी सुपवा के विद्यार्थियों सहित आम जन को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सभी संबंधित दस्तावेज साथ रखें, साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता के लिए जरूरतमंद व्यक्ति नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर अथवा प्राधिकरण के कार्यालय के दूरभाष 01262-257408 पर फोन कर सकता है।