श्री गीता मंदिर जालंधर कुंज में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
जालंधर, 2 मार्च, 2024: आज श्री गीता मंदिर जालंधर कुंज में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ आज के यजमान छज्जू राम जलोटा आशा रानी, राजेश अग्रवाल(सीए) मीनाक्षी अग्रवाल, रविंदर सेठ एवं शशि सेठ, एचएस वालिया, सोनिया बलिया द्वारा भागवत भगवान की विधिवत पूजा मंदिर के पुजारी पुनीत शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया। बरसाना धाम से आए पधारे कथा व्यास श्याम सुंदर ठाकुर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने फल बारे में बताया गया व अपने शास्त्रीय संगीत भजनों के द्वारा संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया कथा व्यास जी ने अपने गुरुजनों व माता-पिता का आदर करने की प्रेरणा देते हुए श्रीमद् भागवत से जुड़ने का आह्वान किया। कथा के लिए वृंदावन जालंधर कैंट से चौधरी परिवार लवली परिवार के साथ विशेष तौर पर सम्मिलित हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ तलवाड़ा से भी भी प्रभु प्रेमी उपस्थित थे। प्रदीप जुल्का प्रधान ,प्रिंसिपल जी विजेंद्रजीत, संजीव कुमार गोल्डी, नवींद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अशोक पाठक (एडवोक नरेश शर्मा) साहिल शर्मा व अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।
City Air News 


