शिक्षा भारती विद्यालय में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

गोहाना रोड स्थित शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान एवं हिंदू शिक्षा समिति के निर्देशन में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया।

शिक्षा भारती विद्यालय में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। गोहाना रोड स्थित शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान एवं हिंदू शिक्षा समिति के निर्देशन में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष विद्या भारती, उत्तर क्षेत्र सुरेंद्र अत्री ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा भारती एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एस. एन. मिश्रा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करना प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने से अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसलिए खिलाड़ी परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें।

विद्यालय के खेल प्रभारी अनूप राठी ने बताया कि 18 से 20 अगस्त 2023 तक आयोजित इन क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 6 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, स्केटिंग तथा बॉक्सिंग खेलों का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

प्राचार्य डॉ. संजय सोनी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से समय- समय पर इस प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. आदित्य बत्रा व प्रबंधक हरीश वधवा ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मलखान सिंह, किशोर सहित अन्य मौजूद रहेI