प्याऊ और लंगर शेड का उद्घाटन

प्याऊ और लंगर शेड का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। सामाजिक संस्था सती भाई सांई दास सेवादल द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के निकट एक प्याऊ और लंगर के लिए शेड का उद्घाटन किया गया। गद्दीनशीन महंत रामसुखदास महाराज के सानिध्य में इस शेड व प्याऊ का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने किया। इस दौरान समाजसेवी राजेश जैन, पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल, सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र आर्य, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

इस शेड में 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है तथा श्रद्धालुओं के लिए पत्थर के लम्बे स्टूल बनाए गए हैं। सेवा दल के प्रधान नरेश आनंद ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।