स्ट्रोंग रूम में रखी ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत तीन शिफ्टों में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त: जिलाधीश अजय कुमार

स्ट्रोंग रूम में रखी ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत तीन शिफ्टों में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त: जिलाधीश अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी।  जिलाधीश अजय कुमार ने मतदान के उपरांत स्ट्रोंग रूम में रखी जाने वाली बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिïगत तीन शिफ्टों में आगामी 4 जून तक डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। यह डयूटी मैजिस्ट्रेट 25 मई को स्ट्रोंग रूम सील होने के उपरांत तीन शिफ्टों रात्रि 10 से सुबह 6 बजे, सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तैनात रहेंगे।
ज़िलाधीश अजय कुमार द्वारा 18वीं लोकसभा के आम चुनाव के मतदान के उपरांत जिला की चारों विधानसभाओं के लिए स्थापित किये गए स्ट्रोंग रूम के लिए आगामी 4 जून तक 3 शिफ्टों में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किये है। यह डयूटी मैजिस्ट्रेट मतदान के बाद स्ट्रोंग रूम में रखी जाने वाली बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट यूनिट की सुरक्षा के दृष्टिïगत नियुक्त किये गए है। स्ट्रोंग रूम सील होने के उपरांत यह डयूटी मैजिस्ट्रेट 25 मई को रात्रि 10 बजे से 4 जून तक 24 घंटे तैनात रहेंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत महम-60 विधानसभा क्षेत्र के लिए महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज के मल्टीपल हॉल में स्ट्रोंग रूम के लिए 25 मई से 4 जून तक तीन शिफ्टों में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मातूराम राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजीव जून, सुबह 6 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. हरकेश सहरावत तथा दोपहर बाद 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. विकास सिंधु डयूटी मैजिस्ट्रेट होंगे।
जारी आदेश के तहत गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र के लिए अखिल भारतीय जाट हीरोज मैमोरियल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में स्थापित किये गए स्ट्रोंग रूम पर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. विकास नांदल, सुबह 6 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. राकेश कुमार मारवाह तथा दोपहर बाद 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जसिया स्थित राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजकुमार सिवाच डयूटी मैजिस्ट्रेट होंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र के लिए जाट हीरोज मैमोरियल एंगलो सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किये गए स्ट्रोंग रूम के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. नेत्रपाल सिंह, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. बिजेंद्र सिंह तथा दोपहर बाद 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. संजय कुमार डयूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत कलानौर -63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ब्लॉक 2 में स्थापित किये गए स्ट्रोंग रूम के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. जितेंद्र सिंह ढुल, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. सज्जन तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजविंद्र सिंह डयूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत सभी विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा स्ट्रोंग रूम के नजदीक डयूटी मैजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल के बैठने के उचित प्रबंध किये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मैजिस्ट्रेट के साथ राजपत्रित पुलिस अधिकारी की निगरानी में 24 घंटे  पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा।