नीट (यूजी) परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधीश ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

नीट (यूजी) परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधीश ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली नीट (यूजी)-2025 परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। संबंधित उपमंडलाधीश अपने अधिकार क्षेत्र में परीक्षा के दौरान ऑवर ऑल प्रभारी होंगे। जिलाधीश द्वारा सभी 15 परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पांच आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।

 

जारी आदेश के तहत स्थानीय हिसार रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार, भिवानी रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक राकेश कुमार, सांपला स्थित राजकीय महाविद्यालय में मदवि के सहायक प्रो. डॉ. मनोज कुमार, सांपला स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में मदवि के सहायक प्रो. राजेश कुमार, सांपला स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. सतीश कुमार खासा, डीएलसी सुपवा में स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक निशांत सैनी, पं. नेकीराम राजकीय महाविद्यालय में स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप दूहन, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सत्यवान जाटान, एमडीयू के परीक्षा केंद्र एक में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक योगेश, परीक्षा केंद्र 2 में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. बसंत, परीक्षा केंद्र 3 में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक सचिन, परीक्षा केंद्र 4 में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक सतीश, परीक्षा केंद्र 5 में मदवि के एसोसिएट प्रो. सुधीर कुमार कटारिया, परीक्षा केंद्र 6 में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक चैन सिंह तथा परीक्षा केंद्र संख्या 7 में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक विनोद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

 

जारी आदेश के तहत मदवि के सहायक प्रो. सुरेंद्र सिंह, कृष्णकांत, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक जोगेंद्र सिंह व नरेश चंद्र तथा पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. सुरेश दहिया को आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।