कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रोहतक पुलिस द्वारा यातायात व सुरक्षा के होंगे पुख्ता बंदोबस्त

रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी 11 जुलाई 2025 से हरिद्वार (उत्तराखंड) में शुरू हो रहे कांवड़ियों के मेले में हरियाणा के सभी भागों से भी काफी संख्या में कांवडिये पैदल तथा अपने वाहनों द्वारा हरिद्वार पहुंचेंगे, जो 23 जुलाई, शिवरात्रि को जल चढ़ाएंगे। रोहतक पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और एडवाइजरी जारी करते हुए कांवड़ यात्रा में अनेक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली तथा बडे वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रा के दौरान साउंड सिस्टम का प्रयोग वर्जित है। डाक कांवड़ (झांकी) की उंचाई 10 फीट और पैदल कांवड़ 7 फुट से ज्यादा उंची न हो। यात्रा के दौरान शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का परिवहन करना प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही हॉकी स्टिक, बेसबाल बैट, डंडे, लाठी, त्रिशुल, भाला एवं अन्य अस्त्र-शस्त्र ले जाना भी प्रतिबंधित होगा। यात्रा के दौरान एलपीजी सिलेंडर साथ ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। कांवड यात्री साइलेंसर उतारकर मोटरसाइकिलों का प्रयोग न करें और न ही यातायात नियमों की अवेहलना करें।
जिला रोहतक में लगाए जाने वाले कांवड़ सेवा शिविरों के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। कांवड़ शिविर मुख्य मार्गों से 50 फीट की दूरी पर लगाए जाएंगे और शिविर संचालको का पूरा ब्यौरा, मुख्य सदस्य, वाहनों की किस्म व संख्या की पूरी सूचना एकत्रित की जाएगी औऱ व्यक्तियों की पुलिस तस्दीक की जाएगी। डाक कांवड़ आयोजकों के साथ मीटिंग कर उन्हें सड़क पर व्यवहार व डी.जे. आदि के प्रयोग बारे आवश्यक हिदायतें दी जाएगी। जिला से कांवड़ लेने जाने वाले लोगों की सूची भी तैयार होगी। यात्रा के दौरान कांवड़िये अपने साथ पहचान संबंधी दस्तावेज अवश्य रखें।
सुरक्षा प्रबंधों के तहत जिला पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों के संवेदनशील ट्रैफिक प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है। इस दौरान प्रभावी ट्रैफिक चैकिंग की जाएगी तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाईन में भी पुलिस बल 24 घण्टे तैनात रहेगा। आपतिजनक प्रचार, भड़काऊ पोस्ट शेयर करने या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।