सेपक तकरा खेल प्रतियोगिता में हिंदू कॉलेज की टीम महिला वर्ग में तृतीय व पुरुष वर्ग में द्वितीय

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज की टीम ने एमडीयू में आयोजित सेपक तकरा खेल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में तीसरा व पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस खेल का और अधिक अभ्यास करें ताकि अन्य विद्यार्थी भी इसके बारे में जानकर इसमें भाग ले सकें।
खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप ने बताया कि महिला वर्ग में सरगम, स्नेहा, नेहा, शुभम व मंजू की टीम तीसरे तथा पुरुष वर्ग में अजय, हर्ष, अनुज व राहुल की टीम तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देशवाल, डॉ हर्षिता व मौसम मौजूद रहे।