एनएसएस शिविर में स्वयंसेविकाओं को एनीमिया से बचाव के उपाय बताए

एनएसएस शिविर में स्वयंसेविकाओं को एनीमिया से बचाव के उपाय बताए

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों के तत्वावधान में गांव मायना में जारी सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का आगाज योग एवं ध्यान सत्र से हुआ। वीना एवं सोनिया ने स्वयंसेविकाओं को ध्यान का अभ्यास कराया।  

 

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ एवं डॉ. सविता मलिक ने बताया कि ज्योति महेश्वरी ने फ्रॉम आइडियाज टू इंप्लीमेंटेशनः ए स्टार्टअप जर्नी विषय पर व्याख्यान देते हुए अपनी स्टार्टअप यात्रा के विवरण साझा किए। गांव मायना की सीएचओ निशा यादव ने स्वयंसेविकाओं के साथ संवाद करते हुए एनीमिया से बचाव के उपाय बताए और हरी सब्जियां, फल एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।

 

मंजू राणा (जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, हिसार) ने घरेलू हिंसा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। स्वयंसेविकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र में 2.5 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की जानकारी दी। दोपहर के सत्र में स्वयंसेविकाओं ने सामूहिक खेलों में भाग लिया तथा सायं कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां दी।