आईटीआई प्राचार्यों की बैठक में विद्यार्थियों के लाभ के लिए परियोजनाओं पर विचार विमर्श हुआ
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने राजकीय औद्योगक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों की बैठक ली तथा इन संस्थानों में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जा रहे रोजगार उन्मुखी कोर्सों के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने प्राचार्यों के साथ ऐसी परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया, जिन्हें बड़े स्तर पर विकसित कर विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सके। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को औद्योगिक इकाइयों की मांग के अनुसार रोजगार परक अनेक कोर्स करवाएं जा रहे है। सरकार द्वारा इन संस्थानों से कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी विभागों में अप्रेंटिस भी करवाई जा रही है तथा समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित कर इन विद्यार्थियों को रोजगार भी दिलाया जा रहा है।
15/1
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
