बैडमिंटन नेशनल टीम चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा की महिला टीम ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत जीता

एचबीए द्वारा महिला टीम को दस लाख तथा पुरुष टीम को पांच लाख रुपये की घोषणा।

बैडमिंटन नेशनल टीम चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा की महिला टीम ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत जीता

रोहतक, गिरीश सैनी। विभिन्न खेलों में पदक बटोरने में अव्वल हरियाणा के खिलाड़ियों ने अब बैडमिंटन में भी देश भर में अपनी धाक जमाई है। हरियाणा की पुरुष व महिला बैडमिंटन टीमों ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित नेशनल टीम चैंपियनशिप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन (एचबीए) के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान आंध्र प्रदेश को पछाड़ कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, हरियाणा की पुरुष टीम ने भी तमिलनाडु के साथ कड़ा मुकाबले में रजत पदक जीता।

एचबीए के प्रधान देवेंद्र सिंह (सेवानिवृत आईएएस) तथा महासचिव अजय सिंघानिया ने इस बेमिसाल कामयाबी पर सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एचबीए की ओर से स्वर्ण पदक विजेता महिला टीम को दस लाख तथा रजत पदक विजेता पुरुष टीम को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

सिंघानिया ने बताया कि हरियाणा की महिला टीम में उन्नति हुड्डा, अनमोल खरब, देविका सिहाग, गरिमा कुंडू, सान्वी अनेजा, अपूर्वा, साक्षी गहलावत, इशु मलिक, तन्नू मलिक और रिधि कौर तूर शामिल हैं। वहीं, पुरुषों की टीम में गगन, मनराज सिंह, गौतम अरोड़ा, मानव चौधरी, भारत राघव, आर्यन सप्पिया, मयंक राणा, आर्यन हुड्डा, पंकज और दिशांत अहलावत शामिल हैं। हरियाणा टीम के कोच रवि सिंगला है।