साइंस वर्कशॉप में बच्चों ने किए एक्सप्लोसिव फोम, हाइलाइटर व इनविजिबल फ्लेम जैसे प्रयोग

साइंस वर्कशॉप में बच्चों ने किए एक्सप्लोसिव फोम, हाइलाइटर व इनविजिबल फ्लेम जैसे प्रयोग

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय मदन लाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में एलपीएस बोसार्ड द्वारा आयोजित -एक नयी सोच फिज्ज एंड फन (साइंस वर्कशॉप) में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

बतौर मुख्य अतिथि एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, अंशुल पठानिया, निवर्तमान मेयर मनमोहन गोयल, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान शिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागियों ने एलीफैंट पेस्ट, एक्सप्लोसिव फोम, हाइलाइटर, इनविजिबल फ्लेम, खुफिया संदेश आदि प्रयोग किए। मंच संचालन पल्लवी ने किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, आशीष अनेजा, योगेश आदि मौजूद रहे।