राष्ट्रीय लोक अदालत में 24873 में से 22253 मामलों का निपटारा

6 करोड़ 98 लाख 24 हज़ार 575 रुपए की राशि का हुआ कोर्ट में भुगतान।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 24873 में से 22253 मामलों का निपटारा

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान द्वारा जिला कोर्ट परिसर तथा महम उपमंडल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।


सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इस अवसर पर कुल 7 बेंचों का गठन किया गया, जिसमें 6 बैंच जिला स्तर तथा एक बेंच महम उपमंडल में आयोजित की गई। इन बेंचों में मुख्य रूप से अनिल कौशिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संगीता राय सचदेव प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट निचली अदालत में, कर्ण दीप, रवलीन कौर व ममता  ज्यूडिशियल  मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, मोहम्मद सगीर सीजेएम, अमित श्योराण सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की बेंच बनाई गई।


राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 24,873 मामलों को सुनवाई की गई, जिनमें से 22,253 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में पक्षकारों के बीच कुल 6,98,24,575 रुपये (लगभग 6.98 करोड़ रुपये) की समझौता राशि तय हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली मामले, एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा, आपराधिक कंपाउंडेबल मामले, वैवाहिक विवाद, राजस्व मामले, बिजली व पानी के बिलों से संबंधित मामले सहित विभिन्न श्रेणियों के प्रकरणों का आपसी सहमति से समाधान किया गया।