मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रोहतक जिले की 29 बाढ़ बचाओ योजनाएं स्वीकृत

53 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी इन बाढ़ बचाओ कार्यों परः उपायुक्त

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रोहतक जिले की 29 बाढ़ बचाओ योजनाएं स्वीकृत

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 57 वीं बैठक में रोहतक जिले में वर्ष 2025-26 के लिए बाढ़ बचाओ की 29 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिन पर 53 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च होगी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्त एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में जुड़े।

रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक से जुड़े। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा जिला में बाढ़ बचाओ प्रबंधों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई 29 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिन पर 53 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च होगी तथा यह योजनाएं पूर्ण होने के उपरांत जिला में जलभराव रोकने में मदद मिलेगी।

उपायुक्त ने कहा कि इन बाढ़ बचाओ योजनाओं में ग्राम भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल एवं सैमाण के निचले क्षेत्रों से जल निकासी के लिए भूमिगत आरसीसी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिस पर 12 करोड़ 37 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी। ग्राम बैंसी में महम ड्रेन के विभिन्न स्लफिंग क्षेत्रों में कृषि भूमि एवं आबादी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आरसीसी सुरक्षा दीवार के निर्माण पर 4 करोड़ 95 लाख रुपए, ग्राम मोखरा खेड़ी की आबादी की सुरक्षा के लिए मदीना लिंक ड्रेन के बाएं किनारे आरडी 0 से 2280 तक आरसीसी सुरक्षा दीवार निर्माण पर 3 करोड़ 19 लाख रूपए खर्च होंगे।

उपायुक्त ने कहा कि ग्राम भैणी मातो में बाढ़ जल निकासी के लिए आरसीसी पाइपलाइन बिछाने पर 2 करोड़ 68 लाख रुपए से अधिक की राशि, ग्राम सैमाण में बाढ़ जल निकासी के लिए आरसीसी पाइपलाइन बिछाने पर 2 करोड़ 37 लाख रुपए, पाकस्मा ड्रेन तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य पर 3 करोड़ 15 लाख रुपए, आसन लिंक ड्रेन के कैचमेंट क्षेत्र से बाढ़ जल निकासी के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाने तथा आरडी 24000 (टेल) पर पंप हाउस निर्माण पर 3 करोड़ 87 लाख रुपए, ग्राम फरमाना खास के निचले क्षेत्र से बाढ़ जल निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए, ग्राम बहलबा के कैचमेंट क्षेत्र से बाढ़ जल निकासी के लिए आरसीसी भूमिगत पाइपलाइन बिछाने तथा महम ड्रेन के आरडी 82150/आर पर समपवेल निर्माण पर 1 करोड़ 6 लाख रुपए, ग्राम जसिया में आबादी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय से खानी लिंक ड्रेन में आउटफॉल तक आरसीसी ट्रफ निर्माण पर 1 करोड़ 6 लाख रुपए, शहीदी पार्क महम ड्रेन के आरडी 81000 एवं 86000 (पाइपलाइन) पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए नए पंपों एवं 2 नग समपवेल की आपूर्ति, स्थापना एवं कमीशनिंग पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए, ग्राम सैमाण में जुई फीडर के आरडी 32250 पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में बाढ़ सुरक्षा के लिए नए पंपों की प्रतिस्थापन, स्थापना एवं कमीशनिंग पर 1 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।
 
बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, डीआरओ प्रमोद चहल सहित कार्यकारी अभियंताओं में अरूण मुंजाल, राजीव राठी, राजेश भारद्वाज, संजीव कुमार, संदीप सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।