ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थी चयनित

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित पोपली ग्राफिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक (प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम के पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा आज के प्रतिस्पर्धी पेशेवर वातावरण में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताओं का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

कंपनी की एचआर नेहा ने प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान विद्यार्थियों को कंपनी की कार्य संस्कृति, प्रमुख संचालन और संगठनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराया। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि बीटेक प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग के कुल 34 विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, ऑनलाइन मूल्यांकन और व्यक्तिगत वर्चुअल साक्षात्कार शामिल थे। सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में बीटेक (पैकेजिंग) से जशन व गौरव तथा बीटेक (प्रिंटिंग) से अंशु शर्मा, लक्षिता व गुरमीत सिंह का चयन हुआ है।