जीजेयूः आरसीआई कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के मनोविज्ञान विभाग में रिहेबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) द्वारा एडीसीजीसी- एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि एक जनवरी 2026 है और प्रवेश परीक्षा 6 जनवरी 2026 को होगी।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संजय परमार ने बताया कि विवि को ये कोर्स को शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। एक साल का ये कोर्स दो सेमेस्टर में विभाजित है। इस डिप्लोमा का मानक व करिकुलम आरसीआई द्वारा निर्धारित नियमों अनुसार चलेगा। दो माह की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ ही फील्ड वर्क भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से करना होगा। इस कोर्स के द्वारा विद्यार्थियों को सीआरआर (केंद्रीय पुनर्वास रजिस्टर) नंबर मिलता है जिसके बाद वे अपना एंटरप्रेन्योरशिप या मनोवैज्ञानिक क्लीनिक स्थापित कर सकते है।
Girish Saini 

