वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में गुरू जम्भेश्वर महाराज की शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिकः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में गुरू जम्भेश्वर महाराज की शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिकः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में गुरू जम्भेश्वर महाराज की शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिक हो गई हैं। भारतीय अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परम्परा की स्थापना तथा संरक्षण में गुरू जंभेश्वर के योगदान को युगों युगों तक याद किया जाएगा।

कुलपति रविवार सुबह गुरु जंभेश्वर महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान में आयोजित हवन यज्ञ में अपनी धर्मपत्नी डॉ. वन्दना बिश्नोई के साथ बतौर मुख्य यजमान उपस्थित थे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा उनकी पत्नी वीना छोकर भी इस दौरान मौजूद रहे। इस आयोजन का संचालन संस्थान के अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई तथा संस्थान के प्रो. किशना राम बिश्नोई ने किया। हवन यज्ञ में गुजविके अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।