क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिये कोसली में बनेगा आईएमटी: दीपेंद्र हुड्डा

क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिये कोसली में बनेगा आईएमटी: दीपेंद्र हुड्डा

कोसली, गिरीश सैनी। कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को कोसली हलके में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के गर्त में पहुंचा दिया। आज हर घर में पढ़ालिखा नौजवान बेरोजगार है। पिछले 10 वर्षों के भाजपा राज में यहां न तो कोई बड़ी परियोजना आयी न नया निवेश या उद्योग लगा। दीपेंद्र हुड्डा ने भरोसा दिया कि इस बार कांग्रेस सरकार बनने पर क्षेत्र के युवाओं के लिये आईएमटी मानेसर की तर्ज पर कोसली में औद्योगिक क्षेत्र (आईएमटी) स्थापित किया जायेगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार मिले। 
कोसली हलके के गांवों भोतवास अहिर, बंगडवा, माखरीया, जाडरा, देहलावास, गुलाबपुरा, भटेडा, रोलियावास, आलियावास, नांगल (मुंदी), चौकी नंबर 2, कुमरोधा, मोतला खुर्द, सीहा, लुहाना, धवाना, मंदोला, बोहका, ऊंचा, ढाणी जरावत, निमोठ, जैनाबाद, ढाणी ठेठराबाद, डहीना, कंवाली, नांगल खेड़ी, दखोरा, खेड़ी, रामगढ़, ढाणी बालधन, गोठड़ा, लिसान, कारोली, बव्वा,बिसोवा, बहाला, नया गांव (जाट), गढ़ी, मुमताज़पुर, भडंगी, झोलरी, खुर्शीद नगर आदि में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय उन्होंने इलाके को शिक्षा का हब बनाने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के 18 संस्थान इस इलाके में खुलवाए, जिनमें मीरपुर में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, कृष्णनगर (लूला अहिर) में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाया। इस बार मौका मिला तो कृष्ण नगर में महिलाओं के लिए यूनिवर्सिटी बनवाने का काम करेंगे। उन्होंने इलाके में अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।