इमसॉर के विद्यार्थियों को मिली 51 हजार की प्रोत्साहन राशि

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के टैगोर सभागार में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान विशिष्ट प्रदर्शन के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च स्टडीज (इमसॉर) के विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को भी सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमसॉर जैसे संस्थान तभी नंबर-वन बन सकते हैं, जब शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों पर भी ध्यान दें। कुलपति ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा दें और टीचिंग-लर्निंग की पारंपरिक पद्धतियों में समय और तकनीक के अनुसार बदलाव लाएं।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने अनुशासन और निरंतरता को सफलता की कुंजी बताया। कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे स्वयं को लगातार अपडेट रखते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
इमसॉर निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, शोध गतिविधियों और अन्य शैक्षिक पहलों की जानकारी दी।