इमसॉर के विद्यार्थियों ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

इमसॉर के विद्यार्थियों ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

रोहतक, गिरीश सैनी। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के विद्यार्थियों के दल ने सोमवार को इंडस्ट्रियल विजिट पर गणपति फास्टनर्स का दौरा किया।

इमसॉर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ तथा सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत ने इस इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मैन्युफैक्चरिंग तथा बिजनेस आपॅरेशन्स से जुड़े विभिन्न पहलुओं बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। गणपति फास्टनर्स के एमडी राकेश ने विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत किया और उन्हें कंपनी के इतिहास, प्रोडक्ट रेंज तथा निर्माण प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी दी। प्राध्यापक डॉ. आरती, डॉ. नीतू तथा डॉ. अशोक कुमार इस इंडस्ट्रियल विजिट के टीचर इंचार्ज रहे। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया।