अच्छे स्वास्थ्य में पौष्टिक आहार की अहम भूमिका: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह 

अच्छे स्वास्थ्य में पौष्टिक आहार की अहम भूमिका: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह 

रोहतक, गिरीश सैनी। इंसान की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य के बगैर हर उपलब्धि अधूरी है। इसलिए स्वास्थ्य के बारे में जागरूक बनें, अपनी सेहत का ख्याल रखें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जीवन में स्वास्थ्य की महत्ता से अवगत करवाते हुए कहा कि जीवन में स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासित होकर मानसिक और शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रह सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य में पौष्टिक आहार की भूमिका को अहम बताते हुए वाईआरसी वॉलंटियर्स से हेल्दी फूड खाने, नियमित व्यायाम और योग करने, पर्याप्त नींद लेने का आह्वान किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वाईआरसी वालंटियर्स से इस स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में प्राप्त ज्ञान को अपने परिवार, दोस्तों और समाज के साथ बांटने तथा उनको जागरूक करने की बात कही। उन्होंने वॉलंटियर्स से जीवन में एक बेहतर इंसान, अच्छा नागरिक बनकर समाज और राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।  कुलपति ने एमडीयू यूथ रेड क्रॉस समिति की सराहना करते हुए इस स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

डॉ. गजेंद्र सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी, पीजीआईएमएस, रोहतक तथा डॉ. संजय वर्मा, एसएमओ, रीजनल ब्लड सेंटर, करनाल ने समापन सत्र में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजु धीमान ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में फस्र्ट  एड तथा इमरजेंसी रिस्पांस, हेल्थ अवेयरनेस सैशन, मेंटल हेल्थ, स्ट्रेस मैनेजमेंट सत्र, बेसिक मेडिकल प्रोसीजर एंड वाउंड केयर बारे प्रैक्टिकल डेमोस्ट्रेशन इत्यादि गतिविधियों पर विशेष फोकस रहा।

वाईआरसी काउंसलर डा. कपिल कौशिक ने इस स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान सीडीओई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल, पीआरओ पंकज नैन, वाईआरसी काउंसलर डा. आशा शर्मा, डा. धीरज खुराना, डा. टीना, डा. प्रीतम, डा. रितु और डॉ. सुप्रिया समेत यूटीडी और संबद्ध महाविद्यालयों के वाईआरसी वॉलंटियर्स मौजूद रहे।

इस सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सम्मानित किया। स्लोगन राइटिंग में नेहा, पोस्टर मेकिंग में शिवानी, ग्रुप सॉन्ग में यूटीडी की टीम, लकी स्टार गेम में कृष्णा, एक्सटेंपोर में जतिन, सोलो सॉन्ग में अरमान ने पहला स्थान प्राप्त किया।

स्किट में जाट कॉलेज, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में दीपिका, बेस्ट यूथ बॉयज सावन, बेस्ट यूथ गर्ल्स  अंजली, बेस्ट कोऑर्डिनेशन बॉयज मनीष तथा बेस्ट कोऑर्डिनेशन गर्ल्स दिव्यांशी को चुना गया। मनीष को बेस्ट वॉलंटियर्स का खिताब दिया गया। बेस्ट काउंसलर मेल डॉ. दीपक कौशिक और बेस्ट काउंसलर फीमेल डा. कविता को चुना गया।