व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता में जीवन कौशल की अहम भूमिकाः डॉ. संजीव कुमार

व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता में जीवन कौशल की अहम भूमिकाः डॉ. संजीव कुमार

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में जारी स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम-2025 के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि, बिट्स पिलानी से डॉ संजीव कुमार चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता में जीवन कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन कौशल को विकसित करने के तरीकों की जानकारी दी।

 

प्रथम सत्र में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने ट्रेनिंग और प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी दी। आयोजकों द्वारा डॉ. संजीव कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया।