संपत्ति विरूपण से संबंधित शिकायत पर तुरंत नोटिस करें जारीः सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी ने कहा कि यदि संपत्ति विरूपण की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित चुनाव प्रत्याशी को तुरंत नोटिस जारी किया जाये। लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त किये गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाए, जिसमें उन्हें ऐसी शिकायतों के निपटारे के संदर्भ में जागरूक किया जाये।
सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार तथा झज्जर जिला के जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के साथ मतदान पार्टियों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की रेंडमाइजेशन के दौरान संबंधित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम के तहत इस संदर्भ में हिदायतें जारी की गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी इस बारे में जागरूक किया जाये। आदर्श आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां जारी है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी जिला के 9 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में रोहतक व झज्जर जिलों की चार-चार विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों की दूसरी रेंडमाइजेशन की गई। सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर की भी प्रथम रेंडमाइजेशन की गई। मतदान पार्टियों के साथ आरक्षित स्टाफ का भी रेंडमाइजेशन किया गया। मतदान पार्टी स्टाफ की दूसरी रेंडमाइजेशन के तहत विधानसभा क्षेत्र अलॉट किये गए है।
रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि रोहतक जिला में चार विधानसभा क्षेत्र महम-60, गढ़ी-सांपला-किलोई-61, रोहतक-62 व कलानौर (अनुसूचित जाति)-63 है, जिनमें 814 मतदान केंद्र बनाये गए है। जिला में चारों विधानसभाओं के लिए 1059 मतदान पार्टियां गठित की गई है। मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, एक वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा दो मतदान अधिकारी शामिल है। जिला की चारों विधानसभाओं के मतदान केंद्रों के चिन्हित मतदान भवनों के लिए आरक्षित सहित माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया है।
झज्जर जिला के जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में चार विधानसभा क्षेत्र बहादुरगढ़-64, बादली-65, झज्जर (अनुसूचित जाति)-66 तथा बेरी-67 है, जिनमें 797 मतदान केंद्र बनाये गए है। चारों विधानसभाओं के मतदान केंद्रों के चिन्हित भवनों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गए है तथा माइक्रो ऑब्जर्वर आरक्षित किये गए है।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, महम विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, रोहतक विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, सांपला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, झज्जर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र यादव, बहादुरगढ़ विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी परमजीत चहल, बेरी विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक, बादली विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सतीश यादव तथा कोसली विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह, रोहतक के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, झज्जर के डीआईओ अमित बंसल, रोहतक के चुनाव तहसीलदार हनुमान दास सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

