आईएमसी कम्पनी ने मनाया अटारी बार्डर के जवानों संग रक्षाबन्धन पर्व
लुधियाना: हर वर्ष बार्डर पर तैनात जवानों के संग रक्षाबन्धन पर्व मनाने की परम्परा को निभाते हुए लुधियाना स्थित सुप्रसिद्ध कम्पनी इन्टरनेशनल मार्केटिंग कारपोरेशन प्राईवेट लिमिटेड (आईएमसी) ने इस वर्ष भी 18 अगस्त को अटारी बार्डर के जवानों संग यह पावन पर्व मनाया। आईएमसी कम्पनी की महिला सदस्यों ने बार्डर पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों की कलाइयों पर राखी बाँधी तथा आईएमसी के आयुर्वेदिक उत्पाद उपहारस्वरूप दिए। आईएमसी के फाउंडर व चेयरमैन डॉ अशोक भाटिया ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत व्याख्यान में बताया गया कि उनकी कम्पनी की महिला सहकर्मियाँ प्रत्येक वर्ष जवानों को समूचे राष्ट्र की तरफ से कृतज्ञता प्रकट करने हेतु राखी बाँधती हैं। डॉ अशोक भाटिया के व्याख्यान में महायोद्धा शाम सिंह अटारीवाला और भारत के सर्वप्रथम परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद सोमनाथ शर्मा को भावभीनी श्रद्धाँजलि अर्पित की गयी।
उन्होंने घोषित किया कि आईएमसी कम्पनी ने प्रण लिया है कि मेजर सोमनाथ शर्मा के शहीदी दिवस यानि कि 3 नवम्बर को देशव्यापी पर्व का रूप दिया जाएगा। उन्होंने इस विषय पर घोषणा की कि इस वर्ष 3 नवम्बर को आईएमसी कम्पनी राष्ट्रीय स्तर पर जय जवान दिवस मनाने का अभियान चलाएगी। डॉ अशोक भाटिया द्वारा लिखित देशप्रेम के गीतों ने अटारी बार्डर का वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से सराबोर कर दिया। /18/08/2024
City Air News 

