गांव जिंदरान कलां में अवैध निर्माण धवस्त

अवैध निर्माण व कॉलोनी के विरूद्ध जारी रहेगा अभियानः डीसी सचिन गुप्ता।

गांव जिंदरान कलां में अवैध निर्माण धवस्त

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव जिंदरान कलां में 1 अवैध निर्माण को गिराया गया।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि अवैध निर्माण/कॉलोनी के विरुद्ध ये अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने भी नागरिकों से अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करने की अपील की।