आईआईएम, रोहतक में मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2026 आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), रोहतक ने आयोजित मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2026 में लगभग 300 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। बतौर मुख्य वक्ता, पद्म भूषण डॉ. देवी शेट्टी ने अपने संबोधन में बताया कि भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म, बीमा में नए तरीकों और बड़े स्तर पर सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को कैसे बेहतर बना रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीक आधारित और सस्ते स्वास्थ्य मॉडल न केवल अधिक लोगों तक इलाज पहुँचा रहे हैं, बल्कि भारत को दुनिया में समावेशी हेल्थकेयर का एक मजबूत लीडर भी बना रहे हैं।
इस कॉन्क्लेव में पेप्सिको, नेस्ले, आईटीसी इन्फोटेक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड, अशोक लेलैंड, नारायणा हेल्थ, डेल्हीवरी, लेग्रैंड और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज आदि कई बड़ी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी ने लीडरशिप, मार्केटिंग, रणनीति, फाइनेंस और मानव संसाधन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
आईआईएम, रोहतक के अकादमिक मामलों के डीन प्रो. कौस्तब घोष ने स्वागत संबोधन किया। उन्होंने बताया कि वैश्वीकरण, तेज़ तकनीकी बदलाव और बदलती आर्थिक परिस्थितियाँ नेतृत्व को पहले से अधिक जटिल और मूल्यों पर आधारित बना रही हैं। उद्घाटन सत्र में एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड की एमडी एवं सीईओ ने जनरेशन जी की उम्मीदों और चुनौतियों पर बात करते हुए आत्म-जागरूकता, भावनात्मक समझ, टीमवर्क और अपने उद्देश्य को पहचानने की जरूरत पर ज़ोर दिया।
एनटीपीसी ग्रीन और एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ ने नेतृत्व, नेटवर्किंग और टेक्नोलॉजी के साथ काम करने की अहमियत पर अपने विचार साझा किए। डीन अनुसंधान एवं कार्यकारी शिक्षा प्रो. प्रवीण रंजन श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। आईआईएम, रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने आयोजन के लिए छात्रों, स्टाफ और फैकल्टी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए शिक्षा और उद्योग के बीच जुड़ाव बहुत जरूरी है।
Girish Saini 

