आईएचएम में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित; अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने लिया भाग

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में शुक्रवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों बेला मोंडे ग्रुप तथा बर्गर किंग ने भाग लिया।
ये जानकारी देते हुए आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीएससी तृतीय वर्ष के 52 विद्यार्थियों ने मैनेजर पद के लिए साक्षात्कार दिया। बेला मोंडे ग्रुप के प्रबंधक अमित पाल सिंह व महक तथा बर्गर किंग से एचआर प्रबंधक निधि आनंद व सोनू ने विद्यार्थियों को अपनी-अपनी कंपनियों की कार्यशैली से अवगत कराया। साथ ही, आगामी परियोजनाओं की जानकारी दी।
आईएचएम के प्राचार्य शंभूनाथ गौतम ने कंपनी अधिकारियों का इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्लेसमेंट अधिकारी अमित कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।