भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करनी है तो शोभायात्रा मे जरूर आयें: स्वामी दयानंद सरस्वती 

151 जगहों पर होगी भगवान भोलेनाथ जी की महाआरती

भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करनी है तो शोभायात्रा मे जरूर आयें: स्वामी दयानंद सरस्वती 

लुधियाना, 12 दिसंबर, 2021: 28 फरवरी को निकलने वाली 35वीं विशाल शोभायात्रा को लेकर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से विशेष मीटिंग गुरु नानक पुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर व कमल कुटी आश्रम में स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गयी।
मीटिंग में भोले बाबा का गुणगान मंजू ग्रोवर,नीलम धवन, सुभाष सेठी (भजन गायक) द्वारा किया गया। मीटिंग में भगवान कृष्ण बलराम यात्रा कमेटी के राजेश ढांडा,संजीव सूद बांका,पंजाब भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता,श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर हैबोवाल से संजय गुप्ता, डी.पी.खोसला ने विशेष रूप से  भाग लेकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके प्रधान  सुनील मेहरा ने कहा कि शोभायात्रा में  दिल्ली,अंबाला,मेरठ से आए कारीगरों द्वारा बनाई सुंदर झाकियां आकर्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा में शिव भक्तों की ओर से 350 के करीब भंडारे लगाए जाएंगे। इस बार भगवान भोले नाथ की 151 जगहों पर महा आरतियां की जाएगी जोकि देखने योग्य होगी।
पवन मल्होत्रा व हरिंदर ठाकुर ने कहा कि शोभा यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटिया गठित की जा रही हैं जोकि शोभा यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करेंगी।
जीवन गुप्ता ने कमेटी सदस्यों को आश्वसन देते हुए कहा कि पंजाब भाजपा के सभी सदस्य केसरिया पगड़ियां  पहन कर रथ के आगे भोले बावा का जयघोष करते हुए चलेंगे। भगवान कृष्ण बलराम यात्रा कमेटी के राजेश ढांडा व संजीव सूद बांका  ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा घंटाघर चौक में भोले बाबा की महाआरती कर उन्हे छप्पन भोग अर्पित करेंगे।
सतीश महाजन,विनोद शर्मा,प्रवीन शर्मा ने कहा किशोभा यात्रा गऊघाट मंदिर से आरंभ होकर दरेसी के रामलीला मैदान,घंटाघर चौक,चौड़ा बाजार, सांग्ला वाला शिवाला से होते हुए वापिस शिव मंदिर में संपन्न होगी।मीटिंग के समापन पर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज जी ने कहा कि सनातन  धर्म में केवल भगवान भोलेनाथ एक ऐसे देव हैं  जो केवल एक लोटे शुद्ध जल से प्रसन्न होने वाले देवता हैं। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि शोभायात्रा पर जो भक्त भगवान भोलेनाथ के रथ की रस्सी को खींचेगा भगवान भोलेनाथ उसके जन्म जन्मांतर  के पाप नष्ट कर देंगे। उन्होंने महानगर वासियों से  भगवान  भोले नाथ जी की कृपा प्राप्त करने के लिए  इस शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त रिंकू जस्सल, विशाल शर्मा, अर्जुन, ओमप्रकाश बिज, गंगाराम, राजेश कुमार, संजय गुप्ता, महिंद्र धवन, गोपाल भंडारी, राजू हंस, हरीश कुमार, सम्राट शर्मा, उमा शर्मा, रेनू चोपड़ा, वेद भंडारी, एडवोकेट मनीष अहूजा, मुकेश गुप्ता,चंद्र मोहन विज, गंगाराममिश्रा, लवप्रीत सिंह, श्यामलाल सूरी, बिट्टू, जितेंद्र नंदा, अतुल कपूर, राहुल मेहता, पारस सुरी, कमल वालिया, रिंकू तांगडी, अमित गुप्ता व वंश गुप्ता उपस्थित थे।