पेडों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं हैः पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर
एलपीएस बोसार्ड के पौधारोपण अभियान में 239 पौधे लगाए।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा वन विभाग, एलपीएस बोसार्ड और बी.पी. जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किए जा रहे विशाल पौधारोपण अभियान के तहत स्थानीय तेज कॉलोनी स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला व पार्क में पौधारोपण किया गया।
महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी के सानिध्य और समाजसेवी राजेश जैन की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने आंवला, जामुन, पिलखम, शीशम, बालम, खीरा, पापड़ी, सहजन, केजुरीना, अर्जुन, लेसुआ, परास आदि के 239 पौधे लगाए। इस दौरान सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य, निगम पार्षद सुरेश किराड़, डॉ. अश्विनी, प्राचार्या सुषमा शर्मा, सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों व पार्क समिति के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया। स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों व पार्क समिति के सदस्यों ने पेड़ों की देखरेख व पानी देने की जिम्मेवारी का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि पेडों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमें भरपूर मात्रा में आक्सीजन मिल सके। समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि यदि प्रति व्यक्ति दो-दो पौधे भी लगाए और उनके बड़े होने तक नियमित देखभाल करे तो ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहे भारत देश और पूरे विश्व में एक शुद्ध पर्यावरण बन जाएगा। उन्होंने पौधारोपण अभियान में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आने का आह्वान किया।