दोआबा कालेज के बीएजेएमसी की कनिशका यूनिवर्सिटी में प्रथम
जालन्धर, 30 सितंबर, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के बीएजेएमसी समैस्टर-४ की छात्रा कनिशका मल्हौत्रा ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। कनिशका मल्हौत्रा ने बीएजेएमसी समैस्टर-४ की जीएनडीयू की परीक्षा में ४५० में से ३७४ अंक लेकर जीएनडीयू में पहला स्थान प्राप्त किया ।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्षा डा. सिमरण सिद्धू, मेधावी छात्रा और उसके अभिभावकों को इस उपल4िध के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के जर्नल्जिम विभाग के विद्यार्थी सदैव ही बढिय़ा प्रदर्शन करते रहें हैं तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उद्योग में ज्यादातर कॉलेज के जर्नलिज्म विभाग के विद्यार्थी ही कार्य कर रहें हैं।
City Air News 


