गुजवि में मनाई फूलों की होली
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति निवास पर होली के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा गुजवि की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने विवि परिवार को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा भी उपस्थित रहे। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। यह सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारे का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें अज्ञानता से ज्ञान की तरफ अग्रसर होने के लिए भी प्रेरित करता है। कुलपति ने इस मौके पर उपस्थित डीन, डायरेक्टर्स तथा अन्य अधिकारियों के साथ फूलों की होली भी खेली।
Girish Saini 

