एचआईवी जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

एचआईवी जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

रोहतक, गिरीश सैनी। एचआईवी/एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जागरूकता और सतर्कता से ही इससे बचाव किया जा सकता है। आज जरूरत है कि इसकी रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता की अलख जगाई जाए। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति तथा हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पंचकूला के सहयोग से एमडीयू द्वारा गोद लिए गए गांवों में एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली के लिए वाईआरसी काउंसलर्स और वॉलंटियर्स के दल को हरी झंडी दिखाते हुए उपरोक्त विचार डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेंद्र कुमार तथा डीन सीडीसी प्रो. ए. एस. मान ने व्यक्त किए।

डीन प्रो. सुरेंद्र कुमार और प्रो. ए. एस. मान ने एमडीयू वाईआरसी की इस मुहिम की सराहना करते हुए वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने प्रारंभ में इस जागरूकता अभियान बारे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पंचकूला के सहयोग से यह विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के तहत एमडीयू द्वारा गोद लिए गए गांवों- माडौदी रांगरॉन में वाईआरसी काउंसलर्स डॉ. धीरज खुराना व सीमा, माडोदी जाटान में वाईआरसी काउंसलर्स व डॉ. मधु, भाली आनंदपुर में डॉ. आशा शर्मा व श्वेता कक्कड़, गांव बनियानी में डॉ. विवेक डांगी व डॉ. हर्षिता तथा गांव बलंभ में एमडीयू काउंसलर्स व डॉ. दीपक लठवाल वाईआरसी वॉलंटियर्स के साथ मिलकर एचआईवी और एड्स बारे जागरूकता की अलख जगाएंगे।