इंटर कॉलेज शतरंज में हिंदू कॉलेज की टीम तृतीय
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में श्री लालनाथ हिंदू कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि शतरंज का खेल हमें संयमित व एकाग्र होकर अपने लक्ष्य के प्रति रणनीति तैयार करना सिखाता है।
डॉ प्रदीप ने बताया कि विजेता टीम में विद्यार्थी राघव, विवेक, ऋषभ, शुभम, अनमोल व प्रशांत शामिल रहे। इस दौरान डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देशवाल, मौसम व कमलेश मौजूद रहे।
Girish Saini 


