नेशनल मीडिया फेस्ट में शॉर्ट फिल्म श्रेणी में हिंदू कॉलेज की टीम प्रथम

नेशनल मीडिया फेस्ट में शॉर्ट फिल्म श्रेणी में हिंदू कॉलेज की टीम प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 8 विद्यार्थियों ने आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत में आयोजित नेशनल मीडिया फेस्ट -प्रेरणा उत्सव में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सहायक प्रोफेसर सुमित कुमार ने बताया कि हिंदू कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों सचिन, अजय, आशीष, गीतांश व नंदिनी की टीम ने शॉर्ट फिल्म श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेआउट डिजाइनिंग में कॉलेज के छात्र गोविंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा विभाग के सहायक प्रोफेसर सुमित कुमार एवं ज्योति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।