राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा हिंदू कॉलेज का निरीक्षण किया गया

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा हिंदू कॉलेज का निरीक्षण किया गया

रोहतक, गिरीश सैनी । राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग की ओर से स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग रूसा समिति के समन्वयक डॉ राजेश ने बताया कि डीजीएचई की ओर से कॉलेज को रुसा 2.0 में आधिकारिक तौर पर 1.50 करोड़ की अनुदान राशि मिली है, जिसमें से एक करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर तथा 50 लाख उपकरणों की खरीद के लिए जारी

की गई थी।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने बताया इस निरीक्षण समिति में रुसा 2.0 डीजीएचई के प्रोजेक्ट इंजीनियर विनीत चावला तथा हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन से विवेक बहल व विनय शामिल रहे। निरीक्षण का यह चरण पूरा होने पर शेष 50 लाख रुपए की अनुदान राशि भी जारी कर दी जाएगी। इस दौरान हिंदू प्रबंध समिति के पदाधिकारी अश्विनी खुराना, जितेन्द्र मेहता, सुनील आहूजा, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर तथा प्राध्यापक डॉ. रश्मि छाबडा, डॉ. शिखा फोगाट, डॉ शालू जुनेजा, डॉ चित्रा शर्मा, डॉ पूजा चावला, सुमित व पवन धींगड़ा आदि मौजूद रहे।