भाषण प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया। डॉ पूनम ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने कहा कि ये दिन देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल के योगदान को याद कर उनसे प्रेरणा लेने के लिए मनाया जाता है। भाषण प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम, मीनाक्षी ने दूसरा और डिंपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ सविता मलिक ने प्रमाणपत्र प्रदान किए।
Girish Saini 

